सुकेश चंद्रशेखर ने रैनबैक्सी की पूर्व मालकिन से ऐसे ऐंठ लिए 200 करोड़ रुपए

जैकलीन फर्नांडिस को करोड़ों के तोहफे देने वाला सुकेश चंद्रशेखर कोई आम ठग नहीं। ईडी के अनुसार, उसने रैनबैक्‍सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्‍नी अदिति‍ सिंह से धोखाधड़ी कर 200 करोड़ रुपये की वसूली की।200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर कोई आम ठग नहीं। तिहाड़ जेल के भीतर रहते हुए उसने रैनबैक्‍सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्‍नी को जाल में फंसा लिया। सुकेश ने उनको यकीन दिलाया कि वह गृह मंत्रालय का बड़ा अधिकारी है और उनके पति की जमानत करा देगा। अदिति सिंह को उसपर यकीन हो गया और उन्‍होंने जैसा कहा गया, वैसे पेमेंट कर दिया। फोन के दूसरी तरफ बैठा कोई ठग है, इसका अहसास उन्‍हें महीनों बाद चला। पूरी कहानी में इतने ट्विस्‍ट हैं कि इसपर फिल्‍म बनाने को लेकर बॉलिवुड में मारामारी हो सकती है। सुकेश वही ठग है जिसके साथ वित्‍तीय लेन-देन के चलते अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से पिछले दिनों पूछताछ हुई।

अदिति सिंह जमा करती रहीं सबूत
प्रवर्तन निदेशालय ने अदिति सिंह को जुलाई में अलर्ट किया। उसके बाद उन्‍होंने चैट्स को रिकॉर्ड करना शुरू किया। फिर उन्‍होंने वह रिकॉर्डिंग्‍स ईडी को दीं और दिल्‍ली पुलिस में 200 करोड़ रुपये की रंगदारी और ठगी का केस दर्ज कराया। ED ने दिल्‍ली की एक अदालत के सामने कुल 84 रिकॉर्डिंग्‍स पेश की हैं। सुकेश चंद्रशेखर 2017 से जेल में है, मगर जेल के भीतर से ही उसने इतनी बड़ी ठगी को अंजाम दिया। जिन अधिकारियों का नाम लेकर सुकेश ने अदिति को ठगा, अभी तक उनमें से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है