PFI के खिलाफ NIA, ED, और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ऑपरेशन मिडनाइट शुरू किया

PFI के खिलाफ NIA, ED, और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ऑपरेशन मिडनाइट शुरू किया. जिसके तहत करीबन 200 एनआईए पर्सनल, जिसमें 4 आईजी, एडीजी, 16 एसपी, रेड में लगे हुए थे. आपको बता दें कि यह जो रेड करी जा रही थी यह पीएफआई के ऑफिशियल Premises, में करी जा रही थी. टेरर फंडिंग और ट्रेनिंग कैंप के खिलाफ पीएफआई पर आरोप है कि वह ट्रेनिंग देता है, लोगों को मारने के लिए और Terrorism की फंडिंग भी करता है. आपको यह भी बदला दें कि, 100 से ज्यादा लोग पीएफआई में जो थे, उन्हें एनआईए और दूसरी दूसरी एजेंसियों ने Arrest कर लिया है. इसी के चलते , आज केरला में हड़ताल यानी बंद का ऐलान किया गया है. पीएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा पीएफआई पर लगातार रेड भारत के 14 से 15 राज्यों में करी जा रही है. आपको यह भी बता दें कि पीएफआई पर रेड करने से पहले कुछ ही दिन पहले होम मिनिस्टर अमित शाह, अजीत डोभाल, और भी अधिकारियों ने एक मीटिंग रखी थी.