डॉलर के मुकाबले रुपया 81 के स्तर का पार कर चुका है

भारत में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब रुपया डॉलर के मुकाबले ₹80 प्रति डॉलर नीचे गिर गया है. जी हम आपको बतला दे की, शुक्रवार यानी 23 सितंबर को रुपया अपने सबसे न्यूनतम निकले स्तर पर आ गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया 81 के स्तर का पार कर चुका है. यह भारत के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है. रुपया ने एक प्रति डॉलर के स्तर पहली बार पार किया है. क्या अब तक का रुपया का सबसे निचला स्तर है गुरुवार को रुपया में आई गिरावट 24 फरवरी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि, सरकार विनिमय दर यानी एक्सचेंज रेट और महंगाई पर नजर बनाए हुए हैं. और उचित कदम उठा रही है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 111 के ऊपर बना हुआ है. और 2 साल की अवधि वाले अमेरिकी बांड की कई वर्षों के प्रतिशत से ऊपर है.