केंद्र सरकार के AG के प्रस्ताव को सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने ठुकरा दिया है

केंद्र सरकार के प्रस्ताव को सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने ठुकरा दिया है.जी हम आपको बतला दे की, सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने भारत के लिए अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त होने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. उन्होंने बताया कि इस को ठुकराने के पीछे कोई विशेष कारण नहीं है. भारत के वर्तमान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल हैं. मुकुल रोहतगी इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली नेशनल डेमोक्रेटिक एलाइंस यानी एनडीए सरकार में 2014 से 2017 के बीच एजी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके बाद रोहतगी 15 जुलाई 2017 को वेणुगोपाल को ही एजी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. और अभी तक अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ही है. भारत सरकार में अटॉर्नी जनरल का पद काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है.