रूस में कोरोनावायरस का एक नया वायरस मिला है, जिसका नाम Khosta 2  बताया जा रहा है

रूस में कोरोनावायरस का एक नया वायरस मिला है, जिसका नाम Khosta 2  बताया जा रहा है. कोरोनावायरस महामारी से दुनियाभर के देश अब गुजर चुके हैं. लेकिन अब रूस में एक नया कोरोनावायरस की तरह एक नया वायरस आया है. जिसका नाम Khosta 2 बताया जा रहा है.  इस बार इसका नाम Khosta 2 है जिस पर मौजूद कोविड-19 Vaccines काम नहीं कर रही है. Khosta 2 वायरस साल 2020 के अंत में पाया गया था, रूस में 2020 में राइनो फर्स्ट चमगादड़ में दो लैंड 3 सर्वे को वायरस की पहचान की गई थी. पहले शुरुआत में इस इसे नुकसानदायक नहीं माना जा रहा था, लेकिन एक करीबी अध्ययन में पाया गया कि यह इंसानों को संक्रमित कर सकता है.