उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर दागी बैलिस्टिक मिसाइल. जिसके बाद घबराया जापान. जी हां आपको बता दें कि तानाशाह किम जोंग उन जो कि उत्तर कोरिया के तानाशाह वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर कोरिया ने मंगलवार को 1 बैलेस्टिक मिसाइल जापान पर दागी थी. और अब पता चल रहा है कि गुरुवार यानी 6 अक्टूबर को एक बार फिर से एक बैलेस्टिक मिसाइल उत्तर कोरिया ने जापान पर दाग दी है. दक्षिण कोरिया की सेना के मुताबिक उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी है. दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसने प्योंगयांग के समझो क्षेत्र से पूर्वी सागर की ओर लांच की गई दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाया है. पिछले करीब 2 से भी कम week में उत्तर कोरिया का यह छठा मिसाइल प्रक्षेपण है. जापान के तटरक्षक बल ने भी दो संभावित बैलेस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण की पुष्टि करी है. Fumio Kishida जापान के प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने इस परीक्षण की कड़ी निंदा करी है.