GHI ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 107 में स्थान पर खिसक गया है

वैश्विक भूख सूचकांक यानी कि GHI ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 107 में स्थान पर खिसक गया है .पिछली बार के मुकाबले भारत छह पायदान नीचे पर आ गया है GHI दुनिया के 136 देशों के आंकड़े जुटाए गए .इनमें से 121 देशों की रैंकिंग की गई बाकी 15 देश में समुचित आंकड़े नहीं होने के कारण उनकी रैंकिंग नहीं की जा सकती है. इस रैंकिंग में भारत अपने लगभग सभी पड़ोसी देशों से पीछे केवल अफगानिस्तान से ही भारत की स्थिति थोड़ी सी बेहतर है .अफगानिस्तान इस सूची में 109 स्थान पर है .भारत का इस लिस्ट में इतना पीछे होना यह दर्शाता है कि भारत में भुखमरी बहुत ही ज्यादा है. यह भारत की सरकार के लिए एक गंभीर मुद्दा है.