रिलायंस जियो ने एरिकसन और नोकिया के साथ हाथ मिला लिया है, 5G नेटवर्क को एक उच्चस्तरीय पर पहुंचाने के लिए

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एरिकसन और नोकिया के साथ हाथ मिला लिया है. 5G नेटवर्क को एक उच्चस्तरीय पर पहुंचाने के लिए रिलायंस जियो ने मिलाया हाथ एरिकसन और नोकिया के साथ. जी हां देश में 5G की स्टैंडअलोन नेटवर्क शुरू करने के लिए रिलायंस जिओ के साथ लंबी अवधि का स्ट्रैटेजिक 5G कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया. कंपनी की ओर से फेस पर इसमें बताया गया कि जियो और एरिक्सन के बीच देश में रेडियो एक्सेस नेटवर्क बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया गया है. रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि हम 5G नेटवर्क तैयार करने के लिए एरिक्सन के साथ हुए साझेदारी से काफी खुश है. फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने भारतीय दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ के साथ 5G नेटवर्क बनाने के लिए करार किया है. कॉन्ट्रैक्ट के तहत नोकिया अपने एयरटेल पोर्टफोलियो से इक्विपमेंट्स की सप्लाई करेगी. जिसमें बेस स्टेशन, हाई कैपेसिटी वाले 5G मैसेज एंटीना, और रिमोट रेडियो हेड शामिल है. यह इक्विपमेंट्स अलग-अलग स्पेक्ट्रम बैंड और सर ऑर्गेनाइजेशन नेटवर्क सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करते हैं.