अमेरिकी कंपनी गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने 1337 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.

दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट की सुविधा देने वाली अमेरिकी कंपनी गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने 1337 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. सूत्रों के अनुसार भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण परिवेश में बाजार में संभव स्थिति के दुरुपयोग का को लेकर गूगल पर जुर्माना लगाया है .कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने प्रमुख इंटरनेट कंपनी को अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोकने और बंद करने का निर्देश दे दिया है. आयोग ने बृहस्पतिवार को अधिकारिक जानकारी में कहा कि गूगल को एक निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने कामकाज के तरीके को संशोधित करने का निर्देश भी दिया गया है.