ओमीक्रोन का XXB  वैरीअंट कोविड-19 मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार है

ओमीक्रोन का XXB  वैरीअंट कोविड-19 मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार है .खासतौर पर महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्य में. सिंगापुर में भी इस वेरिएंट की वजह से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं .अब ओमीक्रोन शरीर की IMMUNITY को चकमा देने के लिए जाना जाता है और अत्याधिक संक्रामक भी होता है .WHO की तकनीक प्रमुख मारिया ने कहा XBB, BA.2.75 और BA.2.10.1 का एक पुनः संयोजक Strain है. सब वेरिएंट से होने वाले संक्रमण की गंभीरता पर मारिया ने कहा हमें गंभीरता से कोई बदलाव नहीं दिख रहा है लेकिन इस वक्त इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि इस वक्त सीमित डाटा उपलब्ध है .भारत में पाए गए XBB के 18 मामले हैं. अक्टूबर के पहले 15 दिनों में महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के SUB वेरिएंट XBB के 18 मामले सामने आए हैं .इनमें से 13 मामले पुणे में है और दो नागपुर में दो थाने में और एक अकोला से है