टाटा एअरबस प्रोजेक्ट भी महाराष्ट्र के हाथ से निकल गया

टाटा एअरबस प्रोजेक्ट को अब महाराष्ट्र में नहीं लगाया जाएगा. बल्कि अब या प्रोजेक्ट गुजरात में लगाया जाएगा. जी हैं ताजा जानकारी के मिली अनुसार महाराष्ट्र सरकार को 1.5 महीने के अंदर ही दूसरा झटका मिला है. वेदांता फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट भी गुजरात की झोली में गया . जी हैं आपको बता दें कि पिछले महीने डेढ़ लाख करोड़ रुपए का वेदांता फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट उसके हाथ से निकल गया था. उसके आनी महाराष्ट्र के यहां से. अब 22000 करोड रुपए का टाटा एअरबस प्रोजेक्ट भी महाराष्ट्र के हाथ से निकल गया है. और वह गुजरात के झोली में जा गिरा है. ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात में अभी इलेक्शन होने के चलते या प्रोजेक्ट गुजरात की झोली में गिराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा Airbus की आधारशिला रखेंगे.