400 लोगों को हिंदू से ईसाई धर्म में धर्मांतरण का मामला देखा गया है, उत्तर प्रदेश के मेरठ में

उत्तर प्रदेश के मेरठ में देखा गया धर्मांतरण का मामला. जी हम आपको बता दें कि लगभग 400 लोगों को हिंदू से ईसाई धर्म में धर्मांतरण का मामला देखा गया है. इसके चलते लगभग 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. आपको बता दें कि इस मामले में अनिल और महेश पास्टर नाम के आरोपियों की बड़ी भूमिका बताई जा रही है. मेरठ के मंगलपुर इलाके में गरीब लोग शहर की गलियों में कूड़ा बंद कर अपना गुजारा गुजारा करते हैं. लॉकडाउन के दौरान जब सब कुछ बंद हो गया था तो ऐसे में इन लोगों के खाने का भी हाल बेहाल था. जहां अभी भी 100 से ज्यादा लोग ऐसे लोगों के प्रभाव में है. यहां पता चला है कि लोगों ने इस जबरन धर्मांतरण का विरोध कर दिया. और एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने जब इस इलाके को खंगाला तो एक अस्थाई चर्चा मिला चर्च मिला जहां पर प्रार्थना सभा होती थी. कुछ वीडियो भी उस समय के मिले जब प्रार्थना सभा यहां पर हो रही थी एक रजिस्टर भी मिला. जिसमें ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई है. जो कन्वर्जन के लिए राजी थे. इस मामले को कुछ हिंदू संगठनों ने भी हवा दी है. जिसके बाद यह मामला लाइमलाइट में आ गया है. साथी इन्हीं के बीच के कुछ लोग जो रुपयों के धर्मांतरण करा रहे हैं.