गूगल ने भारतीय डेवलपर्स पर लागू होने वाली गूगल प्ले बैलेंस टर्म पॉलिसी पर रोक लगा दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने पिछले दिनों गूगल पर अपनी मजबूत पैठ का फायदा उठाने के लिए 936 करोड़ों रुपए का जुर्माना ठोका था .सीसीआई ने गूगल को अपने प्लेटफार्म पर थर्ड पार्टी पेमेंट को इजाजत नहीं देने का आदेश दिया था. गूगल ने प्लेस्टोर बिलिंग सिस्टम पर रोक लगा दी है. गूगल ने भारतीय डेवलपर्स पर लागू होने वाली गूगल प्ले बैलेंस टर्म पॉलिसी पर रोक लगा दी .अमेरिकी टेक कंपनी 31 अक्टूबर से इस पॉलिसी को लागू करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में एप डेवलपर्स केवल गूगल बिलिंग सर्विस का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि सीसीआई के आदेश के बाद गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर जानकारी दी है कि उसने पेमेंट पॉलिसी पर फिलहाल रोक लगा दी है. कंपनी का कहना है कि वह अपने कानूनी विकल्पों पर गौर कर रही है .गूगल ने आश्वासन दिया है कि वह एंड्राइड और प्ले में निवेश करना जारी रखेगी. इससे पहले गूगल ने भारत में डेवलपर्स के लिए इस पॉलिसी को लागू करने की डेट 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी.