रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारत में डिजिटल रुपया को लॉन्च कर दिया है 1 दिसंबर को

आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारत में डिजिटल रुपया को लॉन्च कर दिया है 1 दिसंबर को. जी हां आरबीआई ने मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में खुदरा डिजिटल रुपया की पहली खेप लांच कर दी है. इस पायलट प्रोजेक्ट में सरकारी और निजी क्षेत्र के चार बैंक एसबीआई, आईसीआईसीआई, यस बैंक, व आईडीएफसी फर्स्ट को शामिल किया गया है. आपको बता दें कि, दूसरे चरण में जुड़ेंगे, अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, . या लेनदेन p2p यानी पर्सन 2 पर्सन और p2m यानी Person 2 Merchant दोनों को ही किए जा सकेंगे. खुदरा डिजिटल रुपया के पहले पायलट प्रोजेक्ट में सरकारी और निजी क्षेत्र के चार बैंक शामिल है. सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी एक डिटेल टोकन के रूप में जारी होगा. और यह एक लीगल टेंडर होगा. यानी इसे कानूनी मुद्रा माना जाएगा. उसी मूल्य पर जारी किया जाएगा जिस पर वर्तमान में करेंसी नोट और सिक्के जारी होते हैं.