सुंदर पिचाई को पद्म भूषण अवार्ड से नवाजा गया

सुंदर पिचाई जोकि गूगल के सीईओ है. वह भारत में ही जन्मे भारत से पढ़ाई करें. और अब वह गूगल के सीईओ है. आपको बता दें कि, सुंदर पिचाई को पद्म भूषण अवार्ड से नवाजा गया. आपको यह भी बता दें कि, सुंदर पिचाई ने अवार्ड लेते वक्त कहा मैं जहां भी जाता हूं, भारत को अपने साथ लेते जाता हूं, पद्म भूषण मिलने के बाद सुंदर पिचाई ने गूगल के सीईओ है. जो कि उन्होंने कहा भारत के लिए भारत के एंबेसडर भारत के यूएस एंबेसडर तरनजीत सिंह संधू ने पद्म भूषण दिया सुंदर पिचाई को. यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा सिविलियन अवार्ड है.