Jeff Bezos अपनी कंपनी अमेजॉन से 20,000 कर्मचारियों को निकालने वाले हैं

Jeff Bezos अपनी कंपनी अमेजॉन से 20,000 कर्मचारियों को निकालने वाले हैं. जी हम आपको बता दें कि, इस समय ज्यादातर कंपनियां अपनी कंपनी से कर्मचारियों को निकाल रही हैं. इसमें नाम शामिल है बाय जूस का, अनअकैडमी का, और भी बड़ी-बड़ी नामी-गिरामी कंपनियों का, जिसमें अमेजॉन भी शामिल होने जा रही है. और अपनी कंपनी से 20,000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. ऐमेज़ॉन ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि वह अपना बढ़ता हुआ खर्चा कम कर सके. इसमें जिन लोगों को निकाला जा रहा है कर्मचारियों में उसमें बड़े दिग्गज मैनेजर शामिल है, डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर के वर्कर शामिल है, टेक्नोलॉजी स्टाफ शामिल है, और कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव शामिल है.