क्रोशिया ने ब्राजील को क्वार्टर फाइनल के मैच में बुरी तरह हरा दिया है

क्रोशिया ने ब्राजील को क्वार्टर फाइनल के मैच में बुरी तरह हरा दिया है. जी हां आपको बतला दें कि, फीफा 2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंची क्रोशिया और ब्राजील की टीम के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें क्रोशिया ने ब्राज़ील को मुंहतोड़ जवाब दिया, और जीत अर्जित करी. क्रोशिया इसी के साथ साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. परंतु दोस्तों ब्राजील जो की सर्वश्रेष्ठ टीमों में मानी जाती है, वह फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर निकल चुकी है, आपको बता दें कि Neymar का जादू चला ब्राजील की तरफ से, परंतु वह किसी काम नहीं आया. और उन्हें फीफा वर्ल्ड कप 2022 से निकलना पड़ा. आपको बता दें कि, क्रोशिया की ओर से एक गोल मारा गया और ब्राजील की ओर से भी एक गोलमारा, इसके बाद पूरे समय तक मैच चलता रहा और Score बराबर रहा, फिर पेनल्टी शूटआउट खेला गया, पेनाल्टी शूटआउट में क्रोशिया की तरफ से 4 गोल दागे गए 5 में से और ब्राजील के तरफ से दो गोल दागे गए 5 में से. नेमार का हो सकता है या आखरी वर्ल्ड कप हो.