चीन की भारत में घुसने की कोशिश को भारत के सैनिकों ने नाकाम कर दिया अरुणाचल प्रदेश में

भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर से टकराव हो गया है. जी हां आपको बता दें कि, चीन की भारत में घुसने की कोशिश को भारत के सैनिकों ने नाकाम कर दिया. जी हां सूत्रों के मुताबिक यह झड़प 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलओसी पर हुआ. भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया चीन को. जी हां आपको बता दें कि, जानकारी के मुताबिक चीनी सेना 9 दिसंबर को एलएसी के करीब आने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान वहां मौजूद भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से उनका जवाब देते हुए, उन्हें पीछे खदेड़ दिया. बताया जाता है कि झड़प के दौरान दोनों तरफ के कुछ जवान घायल भी हुए घटना के बाद वहां से हट गए. बताया जाता है कि झड़प में घायल सभी भारतीय जवानों को इलाज के लिए गुवाहाटी भी लाया गया है. खबरों के अनुसार सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के सामने आने के बाद भारत की एरिया कमांडर ने चीन से मीटिंग करी. इस दौरान इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई. बातचीत के दौरान दोनों पक्ष इस मामले को मिलजुल कर हल करने पर सहमत हुए. अमित शाह ने बयान दिया है कि भारत की 1 इंच जमीन भी चीन को नहीं लेने देंगे.