मुंबई के Slum एरिया को कवर कर दिया है, Sheet से रातों-रात G20 SUMMIT Event से पहले

मुंबई के Slum एरिया को कवर कर दिया है. Slum एरिया को Sheet से रातों-रात Cover किया. ऐसा माना जा रहा है कि, यहCover इसलिए किया गया है, क्योंकि G20 Event होना है मुंबई में. जी मुंबई को ठीक करने के बजाय उसे चादरों से ढक दिया गया, झुग्गी झोपड़ी पूरी तरीके से ढक दी गई, वह भी G20 SUMMIT से पहले. आपको बता दें कि, भारत ने एक दिसंबर से G20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभाली है. इसी कड़ी में इस हफ्ते तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के लिए जी-20 देशों के प्रतिनिधि मुंबई आए हैं G20 शिखर सम्मेलन के लिए. भारत ने शानदार तैयारियां करी है G20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रशासन और सरकार ने शहर के कुछ गरीब इलाकों कोSheet से कवर कर दिया है. इन Slums को इस तरह से ढक दिया है कि, सड़क पर निकलने के दौरान इन पर किसी की नजर भी ना पड़े.