भारतीय PHD स्टूडेंट ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में सुलझा दी ढाई हजार साल पुरानी संस्कृत की पहेलियां

भारतीय पीएचडी स्टूडेंट ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में सुलझा दी ढाई हजार साल पुरानी संस्कृत की पहेलियां. आपको बता दें कि, यह कमाल किसी और ने नहीं भारतीय छात्र ने कर दिखाया और वाह भी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी यानी विदेश में. संस्कृत व्याकरण संबंधी दुनिया की सबसे पहले ढाई हजार साल बाद सुलझा दी. आखिरकार ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे एक भारतीय छात्र ने इस पहेली को हल कर दिया है. आपको बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 27 वर्षीय ऋषि राज पोपट ने कथित तौर पर संस्कृत भाषा व्याकरण के सूत्रधार पाणिनि द्वारा लिखित एक पाठ को डिकोड कर लिया. जो लगभग ढाई हजार साल पहले लिखा गया था. ऋषि राज पोपट कैंब्रिज विश्वविद्यालय के सेंट जॉन्स कॉलेज में एशियाई और मध्यपूर्व स्टडीज विभाग से संस्कृत अध्ययन में पीएचडी पूरी करी..