अफगानिस्तान में लड़कियां और महिलाओं के लिए पढ़ाई पर रोक लगा दी गई है.

अफगानिस्तान में लड़कियां और महिलाओं के लिए पढ़ाई पर रोक लगा दी गई है. जी हां आपको बता दें कि, तालिबान शिक्षा यानी एजुकेशन अफगानी लड़कियों और महिलाओं से छीन लिया है अफगानिस्तान में तालिबान ने. पूरी तरीके से बैन लगा दिया है अफगानी महिलाओं पर जोकि यूनिवर्सिटी एजुकेशन ले रही हैं. इसका मतलब पढ़ाई से तालिबान ओं को कोई मतलब नहीं है. उनको मतलब है तो सिर्फ देश में राज करने से. महिलाओं और लड़कियों से उनकी शिक्षा छीनी जा रही है अफगानिस्तान में. यूनाइटेड नेशन को कुछ ना कुछ करना पड़ेगा महिलाओं के लिए जो भी रहती है अफगानिस्तान में.