रिलायंस रिटेल ने मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया को 2,850 करोड़ में खरीद लिया है.

रिलायंस रिटेल ने मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया को 2,850 करोड़ में खरीद लिया है. जी हां आपको बता दें कि मुकेश अंबानी ने जर्मनी की डिटेल विक्रेता मेट्रो कैश एंड कैरी के भारतीय कारोबार को खरीद लिया है. रिटेल सेक्टर में अपने कारोबार को विस्तार देने की दिशा में मुकेश अंबानी का यह बड़ा कदम. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जल्दी मेट्रो इन्हीं के भारतीय कारोबार के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने कुल 344 मिलियन डॉलर में मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौते पर दस्तखत किया. मेट्रो कैश एंड कैरी के ग्राहकों में रिटेलर्स और किराना स्टोर, होटल, रेस्टोरेंट और कैटरर्स, कॉरपोरेट , कंपनियां और संस्थान शामिल है. मेट्रो 34 देशों में अपना कारोबार करती है. और इसने भारतीय बाजार में साल 2003 में एंट्री करी थी.