एलॉन मुस्क टेस्ला के सीईओ ने 200 अरब डालर की संपत्ति गवाने वाले दुनिया के पहले शक्स बने

एलॉन मुस्क टेस्ला के सीईओ ने 200 अरब डालर की संपत्ति गवाने वाले दुनिया के पहले शक्स बने. आपको बता दें कि, पिछले 1 साल से Musk की संपत्ति काफी तेजी से गिर रही है. और दुनिया के नंबर वन अमीर शख्स होने का टाइटल भी उनसे छिन गया है. आपको बता दें कि, Bloomberg Billioniare  इंडेक्स के मुताबिक, Musk की संपत्ति गिरकर 137$ bn पर आ गई है. जो कि 4 नवंबर 2021 को अपने सबसे उच्चतम स्तर $340 bn पर थी. Elon Musk को पछाड़कर लग्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी के मालिक Bernard Arnalt दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.