Trademark की लड़ाई में Adidas को हराया बड़ी कंपनी Thom Browne ने

Trademark की लड़ाई में Adidas को हराया बड़ी कंपनी Thom Browne ने. आपको बता दे, 15 साल पहले का विवाद जब कंपनी ने 2007 में एक जैकेट पर तीन पट्टी यों के पैटर्न का इस्तेमाल किया था. यह वही वक्त था जब Adidas ने पहली बार ट्रेडमार्क को लेकर विरोध किया. आपको बता दें कि, Adidas जो कि अमेरिकी लग्जरी फैशन ब्रांड है, शॉर्ट अमेरिकी लग्जरी फैशन ब्रांड Thom Browne के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन के मामले में Adidas को शिकस्त मिली है. Adidas ने ट्रेडमार्क को लेकर दावा किया था कि, Thom B की चार पट्टियां उसकी तीन पट्टियां के समान थी. इसके साथ ही अधिकांश ने हर्जाने के रूप में डॉलर 7.8 मिलियन यानी करीब ₹63 Crores से अधिक की मांग करी थी. हालांकि अब न्यूयॉर्क की एक जूरी ने Thom Browne के पक्ष में फैसला सुनाया है.