पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्युमेंट्री को यूट्यूब, टि्वटर पर ब्लॉक करने के आदेश सरकार ने दे दिए हैं

पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्युमेंट्री को यूट्यूब, टि्वटर पर ब्लॉक करने के आदेश सरकार ने दे दिए हैं. जी हम आपको बता दें कि, सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के ट्विटर और यूट्यूब लिंक वीडियो को ब्लॉक करने का आदेश दिया. बताया गया है कि, यूट्यूब वीडियो का लिंक वाले 50 से ज्यादा ट्वीट को ब्लॉक किया गया है. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बीबीसी की सीरीज को झूठे इरिटेट और प्रोपेगेंडा का हिस्सा बताया. आपको बता दें कि, बीबीसी ने इंडिया द मोदी क्वेश्चन शीर्षक से दो पार्ट में एक नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाई है, यह गुजरात में 2002 में हुए दंगों पर आधारित है. तब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे. गोधरा में हिंदू तीर्थ यात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन में आग लगने के बाद कथित तौर पर हिंसा भड़क उठी थी, हिंसा के कारण 1000 से अधिक मौतें हो गई थी. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बीबीसी डॉक्युमेंट्री के पहले एपिसोड को चलाने वाली कई यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं.