अदानी ग्रुप की नेटवर्क बुधवार से अब तक यानी 3 दिन में 10% से कम हो गई है

अदानी ग्रुप की नेटवर्क बुधवार से अब तक यानी 3 दिन में 10% से कम हो गई है. ब्लूमबर्ग बिजनेस इंडेक्स के मुताबिक अदानी को 1,32,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ. अडानी की कंपनियों की मार्केट कैप भी कम हुई जिसके चलते निवेशकों को तीन लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा. फॉरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म Hindenburg ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि अदानी ग्रुप की सभी सात प्रमुख लिस्टेड कंपनियों पर काफी ज्यादा कर्ज है. ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर 85% से ज्यादा ओवरवैल्यूड भी हैं. अदानी ग्रुप में शेयरों में हेरफेर करी है. आउटिंग में धोखाधड़ी करी है अदानी ग्रुप कई दशकों से मार्केट मैनिपुलेशन आउटिंग फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग कर रहे हैं. ऐसा बताया गया है उस रिपोर्ट में इस रिपोर्ट के अदानी ग्रुप पर 3 बड़े इंपैक्ट है, टोटल नेटवर्क अब $96 bn हो गई है, फोर्ब्स की लिस्ट में अदानी तीसरे नंबर से सातवें नंबर पर पर खिसक गए हैं.