इसरो ने अपने सबसे छोटे रॉकेट को अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया है

इसरो ने फिर से एक कमाल करके दिखा दिया है. इसरो ने अपने सबसे छोटे रॉकेट को अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया है. जिसका नाम sslv2 है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से या लॉन्चिंग करी गई sslv2 ने अपने साथ तीन सेटेलाइट लेकर अंतरिक्ष की उड़ान भरी. जिसमें अमेरिका कंपनी अंतरिक्ष की सेटेलाइट जानूस वन चेन्नई के स्पेस स्टार्टअप स्प्रे सर्किट की सेटेलाइट आजादी सेट टू और इसरो की सेटेलाइट s07 शामिल है. यह तीनों सेटेलाइट साडे 400 किलोमीटर दूर सर्कुलर ऑर्बिट में स्थापित की जाएगी.