वेदांत माधवन ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल अपने नाम कर पिता का नाम रोशन किया है

R माधव के लिए आज बहुत गर्व का पल है उनके बेटे वेदांत माधवन ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल अपने नाम कर पिता का नाम रोशन किया है. बेटे की इस सफलता पर आर माधव की खुशी का ठिकाना नहीं है उन्होंने इस खुशी को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है. आर माधवन ने बेटे वेदांत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर उनकी खुशी साझा की है. इन पिक्चर्स में वेदांत मेडल गले में लटकाए और हाथ में ट्रॉफी लिए नजर आ रहे हैं. साथी एक्टर ने यह भी शेयर किया है कि उनके बेटे ने किसी इवेंट में कौन सा मेडल जीता है. आर माधवन ने ट्वीट के जरिए बताया कि वेदांत 100 मीटर 200 मीटर और 1500 मीटर में गोल्ड मेडल जीता है .वही 400 मीटर और 800 मीटर स्विमिंग में सिल्वर मेडल जीता है .इसके बाद एक अन्य ट्वीट में आर माधवन ने लिखा है कि वह अपेक्षा और विधान की परफॉर्मेंस से काफी खुश है और गर्व महसूस कर रहे हैं. तैराकी में चैंपियन रह चुके हैं .वेदांत इस साल हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र को रिप्रेजेंट कर चुके हैं .महाराष्ट्र की टीम ने इस चैंपियनशिप को तो अपने नाम किया ही साथ ही टीम में स्विमिंग में भी ट्रॉफी जीती. वहीं 2022 में आर माधवन के बेटे वेदांत ने जूनियर नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में 15 मीटर फ्रीस्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था.