उर्जित पटेल का Asian Infrastructure Investment Bank में तीन साल का कार्यकाल काल होगा। वह अगले महीने अपना पदभार संभाल सकते हैं। (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल का अब नया आवास बीजिंग होगा। जी हां, उन्हें बीजिंग स्थित बहुपक्षीय वित्तपोषण संस्थान एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक का उपाध्यक्ष Vice President नियुक्त किया गया है। बैंक के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। भारत एआईआईबी (AIIB) के संस्थापक सदस्यों में से है। बैंक में चीन के बाद भारत का सबसे अधिक वोटिंग हिस्सा है। बैंक के प्रमुख चीन के पूर्व उप-वित्त मंत्री जिन लिक्यून हैं पटेल (58) का कार्यकाल तीन साल का होगा। वह एआईआईबी के पांच में से एक उपाध्यक्ष होंगे। उनके अगले महीने पदभार संभालने की उम्मीद है। एआईआईबी के सूत्रों ने बताया कि वह डी. जे. पांडियन का स्थान लेंगे। पांडियन दक्षिण एशिया में एआईआईबी के सॉवरेन और गैर-सॉवरेन वित्तपोषण के प्रमुख हैं। पांडियन इस महीने भारत लौटेंगे। वह पूर्व में गुजरात के मुख्य सचिव भी रहे हैं।पटेल पूर्व में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (International Monetary Fund), बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (Boston Consulting Group) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) के साथ भी काम कर चुके हैं।