दक्षिण अफ्रीका से लाए गए cheetah को शनिवार को मुख्यमंत्री ने कूनो नेशनल पार्क में रिलीज कर दिया.

दक्षिण अफ्रीका से लाए गए cheetah को शनिवार को मुख्यमंत्री ने कूनो नेशनल पार्क में रिलीज कर दिया .cheetah  को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ने के बाद 10 वार्डों में क्वॉरेंटाइन किया गया है. अब एक से डेढ़ महीने तक यह सभी चीता इन्हीं बाड़ो में रहेंगे और इनको भोजन में भैंसे का मांस खिलाया जाएगा .मुख्यमंत्री ने जैसे cheetah को बाड़ो में छोड़ा तो वहा तेरे शहर में नजर आए बाड़ो में छूटने के बाद पहले cheetah इधर-उधर दौड़ते नजर आए, इन चीजों को रखने के लिए 10 क्वॉरेंटाइन बाड़े तैयार किए गए हैं. इनमें आठ नए और दो पुराने हैं. इसके अलावा दो आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए हैं. वहां के लोगों ने cheetah का बहुत अच्छे से स्वागत किया और कहा यह उनके लिए खुशी का मौका है कि यहां cheetah को लाया गया है.