श्रीलंका में निवेश करने जा रहे हैं गौतम अदानी 3660 करोड का

गौतम अडानी अब कर्ज से डूब रहा श्रीलंका जैसा देश में निवेश करने जा रहे हैं. हजारों करोड़ का. जी हम आपको बता दें कि, श्रीलंका में निवेश करने जा रहे हैं गौतम अदानी. पावर प्लांट में टोटल 442 मिलियन करीब डॉलर यानी करीबन 3660 करोड का निवेश करेंगे. श्रीलंका के बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट ने अदानी ग्रुप में जिसके दो विंड पावर प्लांट को मंजूरी दे दी है. श्रीलंका के बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट ने कहा 3300 मेगावाट के दो विंड पावर प्लांट 2 साल में चालू होने वाले हैं. और यह साल 2025 तक नेशनल ग्रिड में जोड़े जाएंगे. 700 मिलियन डॉलर का टर्मिनल प्रोजेक्ट बना रहा है. अदानी ग्रुप श्रीलंका ने पिछले हफ्ते ही पावर प्राइस में 6% की बढ़ोतरी है.