अगर JNU में धरना दिया तो 20,000 का जुर्माना लगेगा

जेएनयू ने एक नया नियम लागू किया है, अगर जेएनयू में धरना दिया तो 20,000 का जुर्माना लगेगा. वही हिंसा करने पर एडमिशन रद्द भी किया जाएगा. जेएनयू ने विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए या नियम बनाएं. आपको बतला दे की, नई दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अब विरोध प्रदर्शन धरना करने वाले स्टूडेंट को ₹20,000 का जुर्माना देना पड़ेगा. वह किसी भी तरह की हिंसा करने वाले स्टूडेंट को ₹20,000 जुर्माना या एडमिशन रद्द होने की सजा दी जाएगी. यूनिवर्सिटी ने विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए या नई गाइडलाइन जारी करी है. यह नियम यूनिवर्सिटी के साथ स्टूडेंट पर अप्लाई होंगे. पार्ट टाइम स्टूडेंट भी शामिल है, भले ही उन्होंने रूल लागू होने से पहले एडमिशन लिया हो या बाद में.