मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों के लिए लॉन्च करी लाडली बहना योजना

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों के लिए लॉन्च करी लाडली बहना योजना. जिसके तहत हर महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान में रिमोट के जरिए योजना लॉन्च करी. रिमोट से ही योजना का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जाएंगे. 25 मार्च से 20 अप्रैल तक फॉर्म भरे जाएंगे. स्पीच के दौरान मुख्यमंत्री घुटनों के बल बैठ गए महिलाओं को प्रणाम करते हुए कहा अभी तक मैं बेटियों की पूजा करता था. लेकिन बहनों में भी मैं मां दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती को देखता हूं. बहनों की सेवा कर मेरा मुख्यमंत्री बनना और मानव जीवन सफल और सार्थक हो गया. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि एक लाडली बहना सेना भी बनाएंगे गड़बड़ करने वालों को ठीक कर देंगे.