ईडी ने मनीष सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी है

दिल्ली के उप सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने अरेस्ट कर लिया था, लेकिन अब इसी के बाद ईडी ने भी मनीष सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया है. ईडी ने मनीष सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी है. कोर्ट ने जेल अथॉरिटी को सिसोदिया का प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. मनीष सिसोदिया को 2:00 बजे राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी ने कोर्ट को बताया कि सिसोदिया को ग्राउंड ऑफ बताया गया है. सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली के आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था. आज उनके बाहर निकलने की संभावना थी, लेकिन जमानत पर सुनवाई से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया.