देश में पिछले 24 घंटे में 2,47,417 नए मामले आए सामने

पिछले सिर्फ 16 दिन में कोविड के डेली मामलों में लगभग 39 गुना मामले बढ़ गए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे. भारत में COVID-19 मामलों में पिछले 24 घंटों में 27 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है. पिछले एक दिन में देश में 2,47,417 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि बुधवार को देश में कुल 1,94,720 केस दर्ज हुए थे और एक दिन में ही ये आंकड़ा लगभग ढाई लाख के करीब पहुंच गया है. साथ ही देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 13.11 फीसद तक पहुंच गई है. मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि पिछले सिर्फ 16 दिन में कोविड के डेली मामलों में लगभग 39 गुना मामले बढ़ गए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे. बता दें कि पिछले 24 घंटों में 380 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 76,32,024 वैक्सीन की डोज दी गई है. अब तक कुल 1,54,61,39,465 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैंजी हां, यह सबसे बड़ी उछाल है। 24 घंटे में देश में करीब 2.5 लाख नए केस सामने आए हैं, जो एक दिन पहले मंगलवार से 50 हजार ज्यादा है। 26 मई के बाद कोरोना का आंकड़ा पहली बार 2 लाख के पार हुआ है। इन आंकड़ों की रफ्तार देख एक्सपर्ट की वह आशंका गहराने लगी हैं, जिसमें उन्होंने 4 से 8 लाख केसेज रोज आने की बात कही है।10 या 20 नहीं, देश के 300 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो एक हफ्ते पहले यह केवल 78 जिलों में था। पॉजिटिविटी रेट 30 दिसंबर को 1.1% था, जो बुधवार को 11.05% हो गया।