देश में हाईकोर्ट के जजों की 30% पद खाली है, ऐसा कहा कानून मंत्री किरण रिजिजू ने

देश में हाईकोर्ट के जजों की 30% पद खाली है, ऐसा कहा कानून मंत्री किरण रिजिजू ने. जी हम आपको बता दें कि, किरण रिजिजू कानून मंत्री है, उन्होंने राज्यसभा में बताया कि देश के अंदर हाई कोर्ट के जज के लगभग 30% पद खाली हैं. उच्च न्यायालय में 1114 जजों की स्वीकृत संख्या है, और वर्तमान में 780 पद भरे हुए हैं. जबकि 334 पद खाली है. उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालयों में 334 पदों के लिए हाई कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश चरणों में है. जबकि सरकार को अभी तक 216 वैकेंसी के लिए सिफारिश नहीं मिली.