700 भारतीय छात्रों को वापस भेजेगा कनाडा, क्योंकि जांच में फर्जीवाड़ा पाया गया था

700 भारतीय छात्रों को वापस भेजेगा कनाडा, क्योंकि जांच में फर्जीवाड़ा पाया गया था. उनके पास से फर्जीवाड़ा जी हां, आपको बता दें कि, कनाडा से 700 से भी ज्यादा भारतीय छात्रों को वापस भेजा जाएगा. क्योंकि यहां के अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों में उनके एडमिशन ऑफर लेटर को नकली पाया. इन छात्रों का हाल ही में कनाडा की सीमा सुरक्षा एजेंसी से निर्वासन पत्र मिला है. इन 700 छात्रों ने जालंधर में स्थित एजुकेशन माइग्रेशन सर्विस के जरिए स्टडी वीजा के लिए आवेदन किया था. एजुकेशन माइग्रेशन सर्विस ने हंबर कॉलेज में एडमिशन फीस के साथ में सभी खर्चों के साथ प्रति छात्र से 16,00,000 रुपए से ज्यादा रुपए लिए थे, इसमें हवाई टिकट और सिक्योरिटी के लिए जमा रकम शामिल नहीं है.