मनीष कश्यप को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

मनीष कश्यप को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आते ही मनीष कश्यप रोने लगे. यूट्यूब पर मनीष कश्यप की मुश्किलें अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. बिहार पुलिस के साथ ही तमिलनाडु पुलिस भी उसके खिलाफ एक्शन मोड पर है. सरेंडर करने के बाद वह पुलिस की गिरफ्त मायूस हुआ दिखाई दिया. इस दौरान उसके साथ ही यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हिम्मत मत हारना हम सब मिलकर लड़ेंगे. गौरतलब है कि मनीष कश्यप को पश्चिम चंपारण से गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई ज्ञानी EOU पटना ले कराई गई थी. यहां से मनीष कश्यप को 22 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में मनीष कश्यप और त्रिपुरारी तिवारी के खिलाफ केस दर्ज है.