जम्मू-कश्मीर में इस्लामी कैलेंडर के पवित्र महीने रमजान को लेकर तैयारियां जोरों में है.

जम्मू-कश्मीर में इस्लामी कैलेंडर के पवित्र महीने रमजान को लेकर तैयारियां जोरों में है. 24 मार्च रमजान शुरू होगा .इस बीच घाटी में फल ,खजूर और सूखे मेवों की बिक्री तेज हो गई है .जबकि सरकार स्थानीय लोगों के लिए परेशानी मुक्त रमजान की तैयारी में लगी हुई है .भागीय प्रशासन में जहां लोगों को बिजली और पानी की आपूर्ति का वादा किया है तो वहीं जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने मस्जिदों नमाज के लिए व्यापक तैयारी की है.