कई राज्यों से एलन मस्क को न्योता,बोले यहां आकर लगाओ टेस्ला की फैक्ट्री

टेस्ला के मालिक एलन मस्क को तेलंगाना के बाद अब महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से बड़ा ऑफर मिला है। महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा है कि महाराष्ट्र में उन्हें हर जरूरी मदद दी जाएगी। पश्चिम बंगाल के मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल आ सकते हैं जहां बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर है और उनकी लीडर ममता बनर्जी का विजन बहुत अच्छा है। तेलंगाना के बाद अब महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से बड़ा ऑफर मिला है। महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने रविवार को एक ट्वीट करते हुए एलन मस्क को महाराष्ट्र में टेस्ला की फैक्ट्री लगाने के लिए आमंत्रित किया है।जयंत आर पाटिल ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘महाराष्ट्र भारत के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है। भारत में स्टेबलिश होने के लिए हम महाराष्ट्र की तरफ से आपको सभी जरूरी मदद मुहैया करेंगे। हम आपको महाराष्ट्र में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए आमंत्रित करते हैं।’महाराष्ट्र के अलावा तेलंगाना ने भी एलन मस्क को आमंत्रित किया है। तेलंगाना के उद्योग और वाणिज्य मंत्री केटी रामाराव ने कहा है कि भारत में कंपनी जिन चुनौतियों का सामना कर रही है, उनके लिए टेस्ला के साथ साझेदारी करके राज्य को खुशी होगी। उन्होंने लिखा- हाय एलन, मैं भारत में तेलंगाना राज्य का उद्योग और वाणिज्य मंत्री हूं। भारत/तेलंगाना में बिजनस स्थापित करने की चुनौतियों को लेकर काम करने में टेस्ला के साथ साझेदारी करने पर हमें खुशी होगी। हमारा राज्य सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव्स में चैंपियन है और भारत में शीर्ष पायदान का बिजनेस डेस्टिनेशन है।”पश्चिम बंगाल ने भी टेस्ला के मालिक एलन मस्क को अपने यहां फैक्ट्री लगाने के लिए आमंत्रित किया है। पश्चिम बंगाल के मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल आ सकते हैं जहां बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर है और उनकी लीडर ममता बनर्जी का विजन बहुत अच्छा है। आगे उन्होंने लिखा कि बंगाल का मतलब है बिजनस।