तेलंगना में साइबराबाद पुलिस ने एक बड़े डाटा चोरी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया

66.9 करोड़ लोगों के डाटा की लग गई बोली, स्टूडेंट बने शिकार. तेलंगना में साइबराबाद पुलिस ने एक बड़े डाटा चोरी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. साइबराबाद पुलिस को उसके पास से 16.9 करोड लोगों और फलों का डाटा मिला है. यह डाटा 104 कैटेगरी में देश के 24 राज्यों और 8 मेट्रोपॉलिटन शहरों का बताया जा रहा है, पुलिस के मुताबिक निजी और गोपनीय डाटा को अवैध तरीके से निकालता था.