हिजाब नहीं पहना तो चलेगा औरतों पर बगैर किसी रहम के मुकदमा : IRAN

हिजाब नहीं पहना तो चलेगा औरतों पर बगैर किसी रहम के मुकदमा. ईरान ने बीते साल में मेहसा अमीनी की मौत के बाद हिजाब विरोधी प्रदर्शनों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा, तो वही इस देश की सरकार भी लोगों की आवाज को दबाने का कोई मौका नहीं छोड़ती. अब बाकी न्यायपालिका प्रमुख गोलम हो शिवसेनेचे औरतों और लड़कियों के लिए एक नया फरमान सुनाया है. उन्होंने कहा कि खुले सिर रहना हमारे मूल्यों के साथ दुश्मनी के समान है. उन्होंने यह भी धमकी दी है कि, जो औरतें मुल्क में बगैर हिजाब के सार्वजनिक जगहों पर दिखाई देंगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ बगैर किसी रहम के मुकदमा चलाया जाएगा.