NCERT ने क्लास 12वीं का इतिहास का पाठ्यक्रम बदला है.

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने क्लास 12वीं का इतिहास का पाठ्यक्रम बदला है. इसके तहत कई चैप्टर सिलेबस से हटा दिए गए हैं. इनमें मुख्य द्वार पर मुगल साम्राज्य पर चैप्टर को हटाया गया है. यानी अब छात्र मुगल साम्राज्य का इतिहास नहीं पड़ेंगे. इस सिलेबस के मुताबिक सभी बोर्ड जहां एनसीईआरटी की किताबें चलती है, वहां नया पाठ्यक्रम चलेगा मुख्य तौर पर सीबीएसई बोर्ड के सिलेबस में बदलाव होगा.