985 करोड़ में मुकेश अंबानी ने खरीदी ये कंपनी

स्टार्टअप कंपनी ने कहा कि इस डील से उसे अमेरिका और यूरोप के बाजार में उतरने में मदद मिलने वाली है. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिले पैसों से उसे एक ही लोकेशन पर बड़ा रोबोटिक्स मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट (Robotics Manufacturing Plant) लगाने का संसाधन भी मिलेगा. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने एक ताजी डील में रोबोटिक्स स्टार्टअप Addverb Technologies की 54 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह सौदा रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Ltd) के जरिए किया गया है. रिलायंस रिटेल ने यह डील 132 मिलियन डॉलर यानी 985 करोड़ रुपये में की.स्टार्टअप Addverb Technologies ने खुद इस सौदे की जानकारी दी. स्टार्टअप कंपनी ने कहा कि इस डील से उसे अमेरिका और यूरोप के बाजार में उतरने में मदद मिलने वाली है. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिले पैसों से उसे एक ही लोकेशन पर बड़ा रोबोटिक्स मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने का संसाधन भी मिलेगा. एडवर्ब की वैल्यूएशन इस सौदे के साथ ही 26.5 से 27 करोड़ डॉलर (करीब 2000 करोड़ रुपये) पर पहुंच गई है.कंपनी अभी नोएडा प्लांट में हर साल करीब 10 हजार रोबोट बना रही है. एडवर्ब रिलायंस रिटेल को पहले से ही समाधान मुहैया करा रही है.अब इस सौदे के बाद रिलायंस रिटेल के पास एडवर्ब की हिस्सेदारी आ गई है