नासा ने लॉन्च किया मून मिशन, पहली बार महिला भी लगाएगी चांद का चक्कर.

नासा ने लॉन्च किया मून मिशन, पहली बार महिला भी लगाएगी चांद का चक्कर. जी हां आपको बता दें कि, अमेरिकी अंतरिक्ष संस्था नासा ने एक बार फिर अपने मून मिशन को लेकर ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि इस बार या मिशन 50 साल बाद तय किया गया है. सोमवार को नासा ने ऐलान किया है कि 50 साल बाद 4 अंतरिक्ष यात्री चांद पर जाएंगे. दिलचस्प बात यह है कि, इनमें एक महिला भी शामिल रहेगी. साथी एक अश्वेत अंतरिक्ष यात्री को भी मौका मिलने जा रहा है, नासा के मुताबिक 4 अंतरिक्ष यात्रियों में क्रिस्टीना कोच पहली ऐसी महिला होंगी जो चांद के करीब जाएंगी.