अगले हफ्ते आएगा अडाणी ग्रुप की एक और कंपनी का IPO

नए साल में एक और आईपीओ आने की उम्‍मीद की जा रही है. 2021 में कई आईपीओ ने न‍िवेशकों को बंपन कमाई करने का मौका द‍िया था Adani Wilmar IPO : नए साल में एक और आईपीओ आने की उम्‍मीद की जा रही है. 2021 में कई आईपीओ ने न‍िवेशकों को बंपन कमाई करने का मौका द‍िया था. अब एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स गौतम अडाणी (Gautam Adani) की कंपनी अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) का आईपीओ आने वाली 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल सकता है.फॉर्च्यून (Fortune) नाम से खाने का तेल समेत तमाम फूड प्रोडक्ट बनाने वाली अडाणी विल्मर के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो गया है. इस आईपीओ के तहत न‍िवेशक 218-230 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे. यानी एक न‍िवेशक कम से कम 14,950 रुपये का निवेश कर सकता है. एक लॉट में 65 शेयर होंगे. पहले आईपीओ का साइज 4500 करोड़ रुपये था. लेक‍िन कंपनी ने इसे घटाकर 3600 करोड़ रुपये कर द‍िया है.सूत्रों के अनुसार अडाणी व‍िल्‍मर के नए आईपीओ के 27 जनवरी को खुलने की उम्‍मीद है और यह 31 जनवरी को बंद हो जाएगा. यह मार्केट में ल‍िस्‍ट होने वाली अडाणी ग्रुप की 7वीं कंपनी होगी. आपको बता दें क‍ि अडाणी व‍िल्‍मर भारत के अडानी ग्रुप और स‍िंगापुर के व‍िल्‍मर ग्रुप का ज्‍वाइंट वेंचर है. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 25 जनवरी को खुलेगा.

One thought on “अगले हफ्ते आएगा अडाणी ग्रुप की एक और कंपनी का IPO

Comments are closed.