समलैंगिक शादी मामले पर चीफ जस्टिस आफ इंडिया ने कहा अयोध्या केस की तरह लगातार करेंगे सुनवाई

समलैंगिक शादी मामले पर चीफ जस्टिस आफ इंडिया ने कहा अयोध्या केस की तरह लगातार करेंगे सुनवाई. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि, अगले हफ्ते सोमवार से ही संविधान पीठ समलैंगिक शादी का मामला सुनने के लिए बैठ जाएगी. दरअसल सोमवार और शुक्रवार को संविधान पीठ नहीं बैठती है, आमतौर पर मंगलवार बुधवार और गुरुवार को ही ऐसी बेंच की कार्यवाही होती है. चीफ जस्टिस ने समलैंगिक विवाह के मामले की सुनवाई को जरूरी मानते हुए कहा कि अयोध्या मामले में भी पूरे हफ्ते 5 जजों की बेंच बैठी थी.