2002 गुजरात दंगे के दौरान नरोदा गाम नरसंहार मामले में सभी आरोपी को बरी कर दिया गया है

2002 गुजरात दंगे के दौरान नरोदा गाम नरसंहार मामले में सभी आरोपी को बरी कर दिया गया है. नरोदा गाम हिंसा में पूर्व मंत्री माया कोडनानी, बाबू बजरंगी, जयदीप पटेल, समेत 69 आरोपी को बरी कर दिया है. इस हत्याकांड में 11 लोगों की मौत हुई थी. 27 फरवरी 2002 का युद्ध से लौटे साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे में पेट्रोल डालकर गुजरात के गोधरा में कई लोगों को जिंदा जला दिया गया था. इसके जवाब में 28 फरवरी 2002 को गुजरात बंद की घोषणा करी गई. अहमदाबाद शहर सहित पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए गांव के अंदर और बाहर को जिंदा जला दिया गया था.