अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने सिटी गैस इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश 

सिटी गैस (City Gas) इंफ्रास्ट्रक्चर अब तेजी से बढ़ेंगा। अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) ने इस क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश का फैसला किया है।कंपनी ने सिटी गैस (City Gas) इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अगले आठ साल में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना तैयार की है।कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि इस राशि में से 60 फीसदी हिस्सा उन 14 लाइसेंस के लिए जाएगा जो उसने हाल में हासिल किए हैं। अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने 14 अतिरिक्त भौगोलिक क्षेत्रों में शहरी गैस वितरण (CGD) के अधिकार हाल में हासिल किए हैं। अब उसे 12 राज्यों के 95 जिलों में गैस वितरण का अधिकार है। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘अडाणी टोटल गैस लिमिटेड को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की ओर से हाल में आयोजित सीजीडी बोली के 11वें दौर में 14 नए भौगोलिक क्षेत्रों में सीजीडी के नेटवर्क विस्तार के लिए लाइसेंस मिले हैं।’’ इसमें कहा गया, ‘‘एटीजीएल इन 14 अतिरिक्त भौगोलिक क्षेत्रों में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिससे स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र के लिए उसकी कुल प्रतिबद्धता 20,000 करोड़ रुपये होगी।’’