नेपाल ने यूएई को हराकर किया क्वालीफाई

नेपाल ने यूएई को हराकर किया क्वालीफाई. अब नेपाल इस बार का एशिया कप खेलेगी. पहले एशिया कप 2023 के लिए 5 टीमें क्वालीफाई कर चुकी है, अब नेपाल भी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए छठी टीम बन गई है. 5 टीमों में भारत , पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, और अफगानिस्तान थी, और अब नेपाल भी है. पहली बार एशिया कप का आयोजन साल 1984 में हुआ था. मंगलवार को हुए मुकाबले में यूएई को की टीम को 33.1 ओवर में 117 रन ही बना सकी. वही बल्लेबाजी करने उतरे नेपाल की टीम ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 118 रन बनाकर यूएई को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. पिछली बार इस टूर्नामेंट में यूएई की टीम ने भी क्वालीफाई किया था, नेपाल ने लहराया अपने देश का झंडा क्रिकेट में.